आभूषण प्रतिष्ठान में छूटे बैग महिला को उपलब्ध कराने पर दुकानदार सम्मानित

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कस्बे के जमालपुर चौराहे पर स्थित आभूषण प्रतिष्ठान के स्वामी राजकुमार सोनी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। 8 मई को एक महिला उनके प्रतिष्ठान पर गहनों की खरीदारी करने आई थी। खरीदारी के बाद महिला अपना बैग दुकान में ही भूल गई। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब महिला वापस नहीं लौटी, तो व्यापारी ने बैग खोलकर उसमें रखे सामान की जांच की। बैग में लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकद राशि मौजूद थी। महिला के वापस न आने पर राजकुमार सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना जारी कर बैग में मौजूद सामान का विवरण साझा किया और महिला से संपर्क करने की अपील की। कुछ समय बाद महिला दुकान पर पहुंची और अपना सामान सही-सलामत प्राप्त किया। व्यापारी की ईमानदारी की जानकारी जब उद्योग व्यापार मंडल को हुई, तो मंडल के अध्यक्ष आनंद जायसवाल, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी सोनी ज्वेलर्स पहुंचे और राजकुमार सोनी को माला पहनाकर व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इस कार्य को समाज में नैतिकता और विश्वास बनाए रखने वाला तथा अन्य व्यापारियों के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।