Ayodhya

पाली क्लीनिक में नर्स की मौत प्रकरण में संचालक समेत दो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा

 

  •   पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया जहर से मौत का मामला, बिसरा सुरक्षित,   जांच के लिए भिजवाया 

अबेडकरनगर। अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली नर्स के परिजन की तहरीर पर अस्पताल संचालक समेत एक ज्ञात और एक अज्ञात के विरुद्ध जहर देकर हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है चिकित्सक ने बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है।मामला कटका थाना के नेवरी बाजार स्थित कृष्णा पॉलीक्लिनिक पर घटित हुई थी। कटका थाना के दुल्हूपुर सिंघोरिया गांव निवासिनी रूबी बीते कई वर्षों से नेवरी बाजार स्थित कृष्णा पॉलीक्लिनिक में नौकरी कर रही थी।वह अस्पताल में ही अस्पताल संचालक राजेसुल्तानपुर थाना के समडीह गांव निवासी पिंटू निषाद आदि के साथ रहती थी। बीते शुक्रवार को वह भोजन बनाया और सभी ने भोजन कर नीचे संचालित अस्पताल पहुंच अपना अपना कार्य शुरू कर दिया। दोपहर बाद उसका शव अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर परिजनों को रखा हुआ मिला था। तत्समय अस्पताल संचालक ने बताया था कि रूबी का शव पाइप के सहारे लटका हुआ मिला था। उसने आत्महत्या की है।हत्या आत्महत्या की सूचना पर बाजारवासियों की भारी भीड़ जुट गई थी और तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर जहां पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा था वही अस्पताल संचालक और काम करने वाले स्टॉफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया था। दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम का प्रयास किया किंतु मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष प्रेम चंद ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही का आश्वासन दिया।तब परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पिता मुन्नीलाल की तहरीर पर अस्पताल संचालक पिंटू निषाद और भाई दिनेश निषाद पुत्रगण लोरीक और एक अज्ञात महिला के विरुद्ध जहर देकर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रूबी के गले और दाढ़ी पर चोट के निशान थे। थानाध्यक्ष प्रेम चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग नहीं आया है।मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से चिकित्सक ने बिसरा जांच के लिए भेजा है।घटना के अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत कैसे हुई है पता चलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!