Ayodhya
जफराबाद में मजलिस ए- चेहल्लुम का आयोजन 12 को

अंबेडकरनगर।जलालपुर कस्बा के जाफराबाद निवासी डॉ मोहम्मद कासिम एम डी सिविल हॉस्पिटल लखनऊ की वालिदा मरहूमा मसऊदा बेगम कर्बलाई बिन्त हाजी अल्ताफ हुसैन मरहूम के ईसाल -ए-सवाब के लिए मजलिस -ए -चेहल्लुम का आयोजन आगामी 12 मई को किया गया है। जाफराबाद स्थित बहिश्त-ए-वफा में आयोजित पहली मजलिस सायं 4 बजे होगी जिसको मौलाना मेहदी हसन वाईज खिताब करेंगे। दूसरी मजलिस रात्रि में 8 बजे मौलाना सैयद उरूजुल हसन मीसम खिताब करेंगे।मुजफ्फर हुसैन और उनके हमनवां मर्सिया ख्वानी पेश करेंगे। मजलिस से पूर्व अजहर कायमी व अंसर जलालपूरी पेश ख्वानी करेंगे। वही एक दिन पूर्व 11 मई को डॉ मोहम्मद कासिम के आवास पर रात्रि में जनानी मजलिस का आयोजन होगा जिसको फैजाबाद से तशरीफ़ ला रही जाकिरा शीरीं खानम रिजवी खिताब करेंगी। उक्त सूचना अली मेंहदी ने दी है।