कृष्ण पाली क्लीनिक में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

अंबेडकरनगर। कटका थाना के नेवरी बाजार में संचालित कृष्णा पाली क्लीनिक पर कार्यरत एक युवती का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में फंदे से इसी अस्पताल में लटका मिला ।शव मिलने की सूचना आम होते ही सनसनी फैल गई। बाजार में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटका थाना के दूलहुपुर सिहोरिया की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रुवी पुत्री मुन्नी लाल बीते दो वर्षों से नेवरी बाजार स्थित कृष्णा पाली क्लीनिक पर काम करती थी।वह इसी अस्पताल के ऊपरी फ्लोर पर रहती थी।इसी अस्पताल में अस्पताल संचालक राजेसुल्तानपुर थाना के समडीह गांव निवासी डॉ पिंटू निषाद उसका भाई और एक महिला भी रहती थी।शुक्रवार की सुबह वह उठकर खाना बनाया ।सभी खाना खाकर अस्पताल में अपना अपना काम करने लगे। दोपहर 12 बजे के करीब तीसरे फ्लोर पर छत के ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ी व दरवाजे के बगल लगी पाइप पर दुपट्टे से लटका युवती का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला। डाक्टर और परिजनों ने पुलिस और परिजनों से पहुंचने से पहले ही शव को उतार दिया था।शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवती की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम हाउस से लौटने के बाद अस्पताल संचालक के विरुद्ध तहरीर दी जाएगी। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल जाएगा। अस्पताल संचालक और तत्समय मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।