Ayodhya

नौनिहालों को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बना रही हैं सहायक अध्यापक स्नेहलता

 

अंबेडकरनगर।जलालपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नवानगर में तैनात सहायक अध्यापक डॉ स्नेहलता परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों को ककहरा सिखाने के साथ तकनीकी शिक्षा में भी दक्ष बना रही हैं। बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत बेसिक विद्यालयो में निपुण भारत अभियान चला कर दक्षता आधारित शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं डॉ स्नेहलता वर्तमान शैक्षिक परिवेश में डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देना अनिवार्य मान रही हैं। डॉ स्नेहलता का मानना है कि वर्तमान शैक्षिक परिवेश में एससीईआरटी द्वारा जूनियर विद्यालयों में विज्ञान की पुस्तकों में डिजिटल लिटरेसी के पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है,किंतु प्राथमिक स्तर पर बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा का अलग से कोई बंदोबस्त नहीं है स इसी को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए नवाचारी शिक्षिका स्नेहलता ने आईसीटी की पाठशाला द्वारा निर्मित डिजिटल लिटरेसी बाल ई- पोस्ट के माध्यम से छोटी कक्षाओं के बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी दे रही हैस शिक्षिका ने बताया कि बाल ई-पोस्ट में बच्चों के आसपास उपलब्ध संसाधनों का उदाहरण लेकर कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ा गया है। जिससे बच्चे बहुत आसानी से कंप्यूटर के बारे में परिचित हो रहे हैंस स्नेहलता बच्चों को अभी से साइबर अपराध से बचने के बारे में भी जागरूक कर रही हैंस विद्यालय में नामांकित छात्र बंटी,जयसिंह,रीशू,दिव्यांशी एवं सलोनी ने बताया कि मैडम कम्प्यूटर की शिक्षा बड़े ही रूचिपूर्ण ढंग से दे रही हैं,यही नहीं कम्प्यूटर के अलावा अन्य विषयों को गतिविधियों के माध्यम से पढ़ा रही हैं।विद्यालय में आईसीटी के वातावरण से बच्चों में काफी उत्सुकता है और वह रुचि के साथ प्रतिदिन विद्यालय आकर अन्य विषयों में भी रुचि ले रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!