संदिग्ध परिस्थितियों में आम की बाग में मिला युवक का शव ,मचा हड़कंप

अंबेडकरनगर। जनपद के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के ग्राम सभा खंडवा निवासी अमरजीत मौर्य (22 वर्ष), पुत्र राम तीरथ मौर्य का शव गुरुवार सुबह करीब 5ः30 बजे ग्राम खंडवा के बाहर एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्क्षण थाना सम्मनपुर और थाना मालीपुर दोनों को सूचना दी, क्योंकि शव जिस स्थान पर मिला वह दोनों थानों की सीमा के बीच स्थित है। बताया जा रहा है कि मृतक अमरजीत मौर्य ग्राम खंडवा का निवासी था, जो थाना सम्मनपुर के अंतर्गत आता है, जबकि शव जिस आम के बाग में मिला वह क्षेत्र थाना मालीपुर की सीमा में आता है। पुलिस ने मृतक के भाई अजीत की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता राम तीरथ मौर्य मूल रूप से नगवा गांव, थाना बेवाना के निवासी हैं। वर्तमान में वह खंडवा गांव में नेवासा (भू-स्वामी की अनुमति पर निवास) पर अपने परिवार सहित रहते हैं। राम तीरथ मौर्य के चार पुत्र हैं, जिनमें अमरजीत सबसे छोटा था।स्थानीय लोगों में दबे स्वर में चर्चा है कि अमरजीत की गला दबाकर हत्या की गई और उसके बाद शव को बाग में लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों के आधार पर घटना की सच्चाई सामने आ सके। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मृतक के गले पर चोट के निशान है। सिर पर भी खरोच आदि लगा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मृतक का गला दबाकर हत्या किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। अज्ञात के विरुद्ध हत्या आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।