Ayodhya

विद्युत चेकिंग अभियान में काटे कनेक्शन, वसूला बकाया

 

टांडा ,अंबेडकरनगर । विद्युत विवरण खंड टांडा के अवर अभियंता के के तिवारी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के मोहल्ला अलीमुद्दीनपुर, नैपुरा, सिकंदराबाद, मीरानपुरा आदि क्षेत्रों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 14 विद्युत कनेक्शन बकाया न जमा करने के नाते काट दिये गये। अवर अभियंता के.के.तिवारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिजली बिल बकाया, ओवरलोड, विद्युत चोरी आदि की जांच की गयी अभियान के दौरान कुल 14 लोगो का बकाया न जमा करने के कारण उनका कनेक्शन काटा गया। इस दौरान विकास नाविक, विवेक यादव, सहित समस्त बिजली विभाग की टीम मौजूद रही ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!