राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुशासित पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित

जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मंगलवार की शाम को पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक नगर के रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और नगर भ्रमण करते हुए संघ का शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन नगर संघचालक बाबूराम जी एवं जिला सह बौद्धिक प्रमुख बृजेश जी के संबोधन से हुई। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और श्गुरूजीश् के नाम से प्रसिद्ध माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जीवन व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद स्वयंसेवकों ने भारत माता और डॉ. हेडगेवार की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन पर स्थापित कर, देशभक्ति गीतों की धुन पर अनुशासित पथ संचलन निकाला। यह संचलन रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यादव चौराहा, मिर्जा गालिब, जाफराबाद होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उस्मापुर के निकट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला प्रचारक शैलेन्द्र, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नवनीत, नगर कार्यवाहक अभिषेक, नगर प्रचारक सौरभ सहित पंकज वर्मा, महेंद्र चौहान, संदीप गुप्ता, राम किशोर राजभर, नवनीत मिश्रा, दीपक समेत सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।