Ayodhya

रास्ते के विवाद में युवती के साथ छेड़खानी,आरोपी के विरुद्ध केस

 

अंबेडकरनगर। रास्ते के विवाद को लेकर युवती के साथ कपड़ा फाड़कर छेड़खानी करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली एक गांव में घटित हुई। गांव निवासिनी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि 6 मई को वह घर में अकेली थी। इसी बीच सुनील पुत्र झुन्नू रास्ते के विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा लात घुसो से मारपीट किया। गलत नियत से कपड़ा फाड़कर छेड़खानी शुरू कर दिया और आंतरिक अंग दबाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!