युवक को गोली मारने के मामले में में पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टांडा ,अंबेडकरनगर।टांडा क्षेत्र में रुपये के लेनदेन में एक युवक द्वारा दूसरे युवक को गोली मारने के मामले में टांडा कोतवाली पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार किया है मामले मे साजिश रचकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि अखईपुर अकूतपुर निवासी सूरज चार मई सुबह गांव के राजेश व अरविंद के साथ अकबरपुर के जमुनीपुर किसी काम से गए थे। लौटते समय सुंथर नहर के पास मिठाई की दुकान पर रुके। वहां पहले से मौजूद अजय पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने लगा। इसके बाद तीनों घर चले गए। रात आठ बजे सूरज अकेले घर से चक संसारी गांव गया था। लौटते समय गांव के निकट पीपल के पेड़ के पास घात लगाए बैठे अजय वर्मा और उसके साथियों ने उसके ऊपर धावा बोल दिया। उसकी पिटाई की। इसके बाद अजय ने सूरज पर अवैध असलहे से गोली चला दी। गोली चलते ही सनसनी फैल गई। अजय अपने साथियों के साथ भाग निकला। मुर्गी फार्म से लौट रहे गांव निवासी विकास वर्मा ने घायल अवस्था में सूरज को सीएचसी टांडा भिजवाया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने अरविन्द वर्मा पुत्र वंशराज वर्मा नि. अकूतपुर टाण्डा सूरज उर्फ गब्बर पुत्र अच्छेलाल टांडा ,विशाल वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा नि. अकूतपुर टाण्डा ,लक्ष्मीनारायण वर्मा पुत्र स्व) बलकद्र प्रसाद वर्मा उम्म्र करीब 52 वर्ष नि. अकूतपुर टाण्डा, जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ कल्लू पुत्र पुद्दन लाल यादव नि) कल्यानपुर उदनपुर हंसवर को विभिन्न स्थानो से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है सीओ शुभम ने बताया कि घटना को अंजाम देने की साजिश रची गयी थी ।