Ayodhya

श्यामलाल स्मारक इंटर कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परिणाम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को मालीपुर ताहापुर स्थित श्यामलाल वर्मा स्मारक इंटर कालेज में प्रबंधक केदारनाथ वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 2024-25 में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्राओ को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक केदार नाथ वर्मा ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने मेहनत और लगन के बल पर सर्वाधिक अंक अर्जित किया है। इनके द्वारा अर्जित अंक जहां परिवार वही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मेहनत और लगन का नतीजा है। ऐसे होनहार छात्र आगे चलकर देश और समाज की सेवा करेंगे और भारत का भविष्य तय करेंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंशिका सिंह पुत्री विष्णु कुमार सिंह, स्मिता यादव पुत्री राजेश सादत अभिलाष यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव तथा हाईस्कूल में कुमारी प्रिया सोनी पुत्री बीरेन्द्र सोनी आंशी साख पुत्री हरिप्रकाश यादव व आपुशी यादव पुत्री बाबूलाल यादव को प्रवन्धक केदारनाथ बर्मा ,डायरेक्टर अमित वर्मा प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राजदेव यादव, कैलाश वावू. विकास, अनिल, केसरी प्रसाद सिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर अमित वर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष 2025-26 के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा जिले की टाप टेन की सूची में आने वाले छालध्दाता ओं को मोटरसाइकिल व स्कूटरी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!