Ayodhya

हादसे में घायल छात्र के पिता की तहरीर पर वाहन चालक के विरुद्ध केस

 

अंबेडकरनगर। दुर्घटना में घायल छात्र के परिजनों की तहरीर पर ई रिक्शा चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। दुर्घटना 19 अप्रैल को घटित हुई थी। अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली के परोमा गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका पुत्र अंकुर कुमार भीटी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक बैजपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेड की पढ़ाई कर रहा है।वह 19 अप्रैल को श्रवण क्षेत्र से ई रिक्शा नंबर यूपी 45 बीटी 3511 पर पहितिपुर बाजार से बैठकर अपने घर जा रहा था।ई रिक्शा चालक तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक रिक्शा चला रहा था।दिन लगभग 2 बजे के करीब जब ई रिक्शा कुड़ियां चितौना प्राथमिक विद्यालय से आगे पहुंचा चालक की लापरवाही से ई रिक्शा पलट गया।जिससे पुत्र अंकुर ई रिक्शा के नीचे दब गया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसके कंधा और रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर वाहन नंबर तथा अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!