युवती के साथ छेड़खानी प्रकरण में कार सवार युवक के विरुद्ध कार्यवाही

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली में युवतियां कितनी सुरक्षित है दर्ज हो रहे मुकदमे से समझा जा सकता है।अभी एक दिन पहले तमसा मार्ग पर छात्रा के साथ हुई छेड़खानी का पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है उधर रविवार को कार सवार एक युवक ने सड़क पर युवती के साथ छेड़खानी कर फरार हो गया। पुलिस को दी गई तहरीर में उसके भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन रविवार को 9 बजे अकबरपुर किसी काम से जा रही थी।जब वह मुख्य मार्ग स्थित बनगांव डिहवा पहुंची तो एक कार सवार युवक बहन को रोककर अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना के परशुरामपुर गोहनिया का निवासी विकास यादव पुत्र शिव बहादुर यादव है जिसके विरुद्ध जनपद न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। जब वहन ने अश्लीलता का विरोध किया तो विपक्षी गाली गलौज देने लगा। हल्ला गुहार पर आसपास के लोग पहुंच गए।विपक्षी ने मारपीट कर कपड़ा फाड़ दिया।112 डायल पुलिस के पहुंचने के बाद बहन की जान बची। पुलिस ने पीड़ित भाई की तहरीर पर उक्त आरोपी के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।