बाराती के साथ मारपीट प्रकरण में सीओ के आदेश पर मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। बाराती के साथ मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में इब्राहिमपुर पुलिस ने सीओ टांडा के आदेश पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।घटना 20 अप्रैल को घटित हुई थी। जलालपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत मंगूराडीला के मजरे सेजवालिया निवासी अतुल कुमार पुत्र अशोक कुमार अहिरौली थाना के हैदराबाद भीउरा में 20 अप्रैल को बारात गया था।जब बारात द्वार पूजा के लिए जा रही थी तभी बिपक्षी ट्रैक्टर से गेहूं की मड़ाई करने लगा।जिससे भूसा और गर्दा बारातियों पर पड़ने लगा।गेहूं की मड़ाई कर रहे इब्राहिमपुर थाना के भारीडीहवा निवासी लालता प्रसाद पुत्र अज्ञात, संजय कुमार और अखिलेश कुमार पुत्रगण लालता प्रसाद से जब थ्रेसर बंद करने का अनुरोध किया गया तो वे भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। जब अन्य बाराती बीच बचाव को आए उक्त ईंट आदि चलाने लगे। मारपीट की सूचना पर जब घराती आ गए तो उक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस को तहरीर दी गई किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। सीओ के आदेश पर पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।