Ayodhya

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,मचा हड़कम्प

 

अम्बेडकरनगर। थाना सम्मनपुर क्षेत्र के जगदीशपुर नोखा में पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में स्थित पोखरे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते हुए युवक का शव उस समय लोगों ने देखा जब प्रातः लोग शौच आदि के लिए निकले ही थे। युवक के शव देखते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने थाने को दी कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। शव की पहचान जगदीशपुर नोखा के रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई। घटना को लेकर एक तरह जहां युवक के मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया जा रहा है वहीं युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की चर्चा है। फिरहाल युवक की मौत क्यों और कैसे हुई, की जांच में थाने की पुलिस जुट गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!