राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की गारंटी पूरीः विजय शंकर

अम्बेडकरनगर। लोकसभा में नेता विपक्ष जननायक राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की गारंटी दमदारी से पूरी हुई इसके लिए देश राहुल गांधी का हमेशा आभारी रहेगा। कांग्रेस सदस्य डॉ. विजय शंकर तिवारी ने कहा कि दलितों पिछड़ों शोषितों पीड़ितों को न्याय और उनका हक दिलाने के लिए न्याय योद्धा जननायक राहुल गांधी संकल्पबद्ध रहे और उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक यह मांग जोरदार ढंग से उठाया। डा विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आज जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संविधान के 7वें शिड्यूल आर्टिकल 69 के तहत कैबिनेट की मंजूरी की घोषणा की तो 140 करोड़ देशवासियों को संसद में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का शंखनाद की याद ताजादम हो गयी जननायक राहुल गांधी ने कहा था जनता ने मोहर लगा दी है सरकार को जातिगत जनगणना करानी ही होगी नहीं आनेवाली अगली सरकार करायेगी यह मेरी गारंटी है। लोकसभा में नेता विपक्ष जननायक राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा और उसके बाद मणिपुर से मुम्बई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दलितों पिछड़ों शोषितों पीड़ितों को न्याय और उनका हक दिलाने वाली जातिगत जनगणना को बहुत गंभीरता से उठाते हुए कहा था कि यह देश का एक्स-रे है जातिगत जनगणना दलितों पिछड़ों को उनकी भागीदारी दिलाने का ब्रह्मास्त्र है और आज शुभ अक्षय तृतीया और न्याय और सत्य के प्रणेता अत्याचार का संहार करनेवाले भगवान परशुराम की जयंती पर 140 करोड़ देशवासियों के भविष्य को संवारने की राहुल गांधी की गारंटी पूरी हुई।