हाइवे पर वाहन की चपेट में आकर घायल अधेड़ की मौत

बसखारी ,अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र के बढ़ियानी कलां गांव के समीप बीते रात्रि को एनएच-233 पर एक साईकिल सवार अधेड़ को अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि वाहन चालक मौके से वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मौत की खबर परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया तथा परिजनों समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने अंधेड़ को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसखारी थाना क्षेत्र के बढ़ियानी खुर्द निवासी शेषराम गौड़ (58) पुत्र प्रेमराज बीते मंगलवार शाम को साइकिल से त्रिमुहानी बाजार गये थे। अपना काम निपटाकर वह देर शाम को अपने घर लौट रहे थे। शेषराम एन एच 233 पर बढ़ियानी कलां गांव के समीप कट के पास पहुंचे ही थे कि टांडा की तरफ से अनियंत्रित व तेज गति से आ रही चार पहिया वाहन ने शेषराम के साईकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही शेष राम साईकिल समेत एन पर गिर गये। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहुलुहान हो गये तथा वाहन चालक वाहन समेत बसखारी की तरफ फरार हो गया। दुर्घटना की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर घायल को देखा तो पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने एंबुलेंस की मद्द से सीएचसी बसखारी पहुंचाया। पुलिस ने तत्काल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा मृतक की पत्नी सुनीता प्रार्थना पत्र पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही व अनियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन व वाहन चालक के पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।