Ayodhya
किताब खरीदने गयी छात्रा लापता,तलाश में जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर बताया कि उसकी भांजी जो उसके निवास स्थान से पढ़ती है और अबकी बार कक्षा 12 की छात्रा है 25 अप्रैल को दिन में घर से किताब लेने के लिए कह कर निकली और तब से अभी तक वापस नहीं आयी। पास-पड़ोस व नात रिश्तेदारो के यहां काफी खोज बीन करने के बाद भी उसका कही कुछ पता नहीं चला उसे डर है कि उसके साथ कही कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाय। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।