एसपी का आदेश बेअसर, किसानों के डीजल इंजन को निशाना बना रहे चोर

अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी थाना की पुलिस रातभर जागकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है किंतु इसी दौरान किसानों के इंजन चोरी हो रहे है। एक ही रात में चार किसानों के डीजल इंजन चोरी होने पर पुलिसिया गश्त पर सवाल उठना लाजिमी है। चोरी की यह घटना सम्मनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को घटित हुई। विदित हो कि जब से जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की तैनाती हुई है उनके सख्त आदेश पर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पुलिस क्षेत्र में रहती है। किंतु हो रही चोरियों पर लगाम नहीं लग रही है। सम्मनपुर थाना के सलाहुद्दीनपुर गांव निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र भगेलू यादव,इसी गांव के राजेंद्र प्रसाद यादव, जैनापुर गांव के मुख्तार अहमद पुत्र इमाम अली ने पुलिस को डीजल इंजन चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सलाहुद्दीन पुर के किसानों ने पुलिस को दी गई संयुक्त तहरीर में लिखा है कि खेत में फसलों की सिंचाई के लिए 10 और 8 हॉर्स पावर का इंजन लगाया गया था। 26 अप्रैल की रात 11.30 बजे तक इंजन खेत में था। सुबह तक उक्त दोनों डीजल इंजन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर उठा ले गए। इसी कड़ी में जैनापुर के किसान मुख्तार अहमद ने तहरीर में लिखा है कि उसका खेत अमरौला गांव में है जहां उसने सिंचाई के लिए दो डीजल इंजन लगाया था। 26 अप्रैल की रात को उक्त दोनों डीजल इंजन चोरी हो गए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।