वेलफेयर फाउंडेशन हमदर्द कबीला का कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम आयोजित

अम्बेडकरनगर।साहित्यिक शैक्षिक एवं गंगा जमुनी तहजीब की नगरी जलालपुर में देश की एकता और वैभव को मजबूती प्रदान करने के लिए अदब शाला अनवर जलालपुरी वेलफेयर फाउंडेशन और हमदर्द कबीला एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया है। आगामी रविवार 27 अप्रैल को जलालपुर की एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम शीर्षक से नगपुर रोड पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के कई मशहूर कवियों और शायरों की शिरकत होगी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष भारती जनता पार्टी एवं संजय सिंह ब्लॉक प्रमुख बसखारी होंगे।कार्यक्रम में शामिल होने वाले कवियों शायरों में भाल चन्द्र त्रिपाठी, जमील खैराबादी, खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर, संतोष सिंह अपर जिला अधिकारी जिला शामली,चांदनी शबनम, गैबी जौनपुरी, कविश रुदौलवी,रीना तिवारी, निजाम बनारसी, अभय सिंह निर्भीक, अर्शी बस्तवी, प्रतिभा यादव, हलचल तांडव, सुरेश अकेला ,अयूब वफा आजमगढ़ मजहर जलालपुरी, सुनील कुमार गुलजार आदि शामिल होंगे। उक्त जानकारी अदब शाला अनवर जलालपुरी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डा हसन सईद और मोहम्मद सद्दाम ने सयुक्त रूप से दिया।