Ayodhya

यूपी बोर्ड परीक्षा में डीएवी सांइस एकेडमी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, छात्रों ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव

 

अम्बेडकरनगर। देव अमर वैदिक सांइस एकेडमी इन्टर कालेज गौहन्ना अकबरपुर के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल इण्टर के परीक्षार्थियों ने शत-प्रतिशत उत्तीर्ण किया है जो कि विद्यालय के लिए गौरव की बात रही है। हाईस्कूल में वर्शा साहू ने कुल 600 अंकों के सापेक्ष 540 अंक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वर्षा साहू बड़ी होकर आईएएस बन कर देश की सेवा करने की इच्छा रखती हैं जब कि प्रेरणा पाण्डेय ने कुल 533 अंक 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कहाकि वो बड़ी होकर डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है। तथा जूही साहू ने 522 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जब कि इण्टर मीडिएट में क्रांति गौड़ ने 399 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जब कि श्रेया वर्मा ने 383 अंक के साथ द्वितीय स्थान,जब कि तनवीर अशरफ ने 382 जब कि आशुतोष ने 376 अंक प्राप्त कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय के प्रबन्धक वीरेन्द्र तिवारी व प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी ने खुशी का इजहार किया एवं सभी शिक्षकों के कड़ी मेंहनत के लिए उन्हें साधुवाद दिया तथा अपेक्षा ही भविष्य में आप लोग अधिक मेहनत करके विद्यालय का रिजल्ट और उत्कृष्ट करने का प्रयास करेगें। प्रबन्धक ने संदेश दिया कि हम अपने छात्रों एवं अभिभावकों को जश्न मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!