Ayodhya

मकान निर्माण के दौरान छज्जा निकालने को लेकर दो गुटों में मारपीट का मुकदमा दर्ज

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के उफरौली गांव में शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे घर का छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों की चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उक्त गांव निवासी अनवर शाह व अफरोज जहाँ के बीच छज्जे के निर्माण हेतु पुराना विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर नुरुलहुदा, शमशुलहुदा, गुलसबा तथा फैसल द्वारा एक राय होकर 50 साल की अफरोज जहां के ऊपर हमला कर दिया गया। हल्ला गुहार सुनकर माँ को बचाने पहुँची उसकी पुत्री अनम को भी उक्त लोगों ने नहीं बख्शा। इस दौरान अन्य परिजनों के भी जुट जाने से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें अफरोज जहाँ व गुलसबा का सर फट गया तथा अनम व खलिकुल को भी गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा किस तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत करा पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचवा कर दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की तहरीर दी गई है। घायलों का मेडिकल करवा कर विधिक करवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!