Ayodhya

सड़क हादसे में युवक की मौत पर वाहन चालक के विरुद्ध केस

 

अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जलालपुर कोतवाली के मित्तुपुर मार्ग स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास घटित हुई थी। आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के सुल्तानपुर गांव निवासी विनोद कुमार उम्र 45 पुत्र कल्लू पाल बीते 16 दिसंबर को बाइक लेकर घर से रिश्तेदारों के लिए निकला था। वह बाइक से अपनी बहन के घर पीड़ैला से शाम 7 बजे के करीब जलालपुर बाजार होकर अपने घर जा रहा था। मित्तुपुर मार्ग पर फायर ब्रिगेड के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस विनोद को गंभीरावस्था में नगपुर अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!