Ayodhya

एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण वितरित

 

अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज विकास खण्ड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय रामनगर महुवर के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से निःशुल्क उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामनगर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी रामनगर हौसिला प्रसाद यादव मौजूद रहे। आयोजित निःशुल्क उपकरण वितरण कैम्प में अतिथियों के द्वारा दृष्टि, अक्षम, श्रवण वाक, बौद्धिक एवं शारीरिक दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित करते हुए उनका माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने देश के गरीब लोगों के लिए उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड योजना तीन तलाक विधेयक के साथ कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सभी को बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अतिथियों के कर कमलों द्वारा 129 उपकरण बच्चों को वितरित किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा किरन सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर शैलजा मिश्र आदित्य पाण्डेय विशाल शर्मा पीयूष तिवारी रवि पाण्डेय सूरज गुप्ता दिवाकर पाण्डेय एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ डॉ. आदर्श द्विवेदी एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर्स सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!