Ayodhya

शादी समारोह से गायब बालक 3 साल बाद अलीगंज में बरामद, पुलिस को दी बधाई

जलालपुर, अंबेडकरनगर। समाज में अपनी सकारात्मक छवि बनाने हेतु प्रयासरत पुलिस द्वारा शादी में शामिल होने आयी महिला के लगभग तीन वर्ष के पुत्र की गायब होने की सूचना पर पुत्र को सकुशल बरामद कर महिला के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। प्राप्त सूचना के अनुसार अकबरपुर के शहजादपुर मोहल्ले के निवासी इसफाक का तीन वर्षीय पुत्र रयान अपनी मां के साथ जलालपुर कस्बे के मोहल्ला जाफराबाद निवासी मो. अली अब्बास के यहां शादी में शामिल होने के लिए आया था। शादी की भीड़ भाड़ में चल रहे कार्यक्रमों के बीच अचानक वह गुम हो गया। काफी देर तक बच्चे का पता न चलने पर बदहवास माँ द्वारा अन्य परिजनों को बताते हुए उसकी तलाश शुरू की गई तथा पुलिस को भी सूचित किया गया। अंततः पुलिस की सक्रियता तथा परिजनों के सहयोग से अबोध बालक को कस्बे के अलीगंज मोहल्ले से सकुशल बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि बच्चे भीड़ में गुम होकर साथ भटकते हुए वहां पहुंच गया था। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर बच्चों की मां समेत परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस बहुत संवेदनशीलता के साथ महिलाओं तथा बच्चों से जुड़े मामलों को निस्तारित किया जाता है। कोतवाल के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!