Ayodhya

शराबी ने युवक को गाली देते धमकाया

टांडा,अम्बेडकरनगर। घर जा रहे व्यक्ति को रास्ते में रोककर शराबी व्यक्ति ने की गाली-गलौज व जान से मारने की दी धमकी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी बृजेश त्रिपाठी पुत्र कृपाशंकर त्रिपाठी निवासी ग्राम व पृथ्वीपुर के स्थाई निवासी है। प्रार्थी बीते दिनों को दुकान से होकर अपने घर जा रहा था ,कि तभी रास्ते में ऑमकार तिवारी पुत्र रामजीवान ने रोककर विना वजह के गाली गलोज देने लगे व मारपीट को तैयार हो गये उसके वाद शराब पी कर घर पर पँहुच गये घर जाकर चाकू से मारने के धमकी दे रहे थे, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!