Ayodhya

उन्मुखीकरण कार्यशाला में डीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,दिये निर्देश

  • आयोजित कार्यक्रम में समूही की दीदियों को स्कूटी व सिलाई मशीन का हुआ वितरण

अंबेडकरनगर। दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समूह के दीदियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला तथा ग्राम चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पिलखावां विकास खंड कटेहरी में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा उसके समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस दौरान कुछ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल मौके पर ही किया गया निस्तारण। इस दौरान जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा मौके पर सीएलएफ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जल्द से जल्द से लखपती दीदी बनने हेतु उनका उन्मुखीकरण किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 दीदियों (शिमला, कृपा सुमन, रंगीना,अनुपम तथा पूजा) को सिलाई मशीन प्रदान कर सम्मानित एवं प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिलखावां की एक दीदी गायत्री देवी को जिला प्रशासन की तरफ से स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर, पीडी डीआरडीए उपायुक्त स्वतः रोजगार, तहसीलदार सदर, बीडीओ कटेहरी आदि अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम वासियों के घर-घर जाकर भी ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की निजी समस्याओं को सुना गया तथा उनका यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया गया अवशेष समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक गरीब परिवार की समूह की दीदी के घर पर जलपान भी किया गया। गांव में भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण महिला द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उसकी सात बकरियों के मरने के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं और पशुपालन से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान करने, नियमित टीकाकरण व उचित उपचार करने तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु पशुपालकों को परामर्श आदि प्रदान करने के निर्देश दिए। दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर सौरभ शुक्ला, परियोजना निदेशक उपायुक्त स्वतः रोजगार अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी खंड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व ग्राम प्रधान और समूह की दीदियां तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!