डीआईओएस ने एसकेडी रीडर हब लाइब्रेरी के विरूद्ध शिकायत पर करवाया बंद

टांडा,अम्बेडकरनगर। टांडा के नेहरूनगर मोहल्ले में संचालित डिजिटल लाइब्रेरी को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जांच के बाद शील कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शाहिद मुनीर पता हुत्तेनपुर मुसलमान, द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज सन्दर्भ संख्या 40017824021808 2 सितम्बर के संबंध में इस कार्यालय के पत्रांक कोचिंग 4365/2024-25 9 सितम्बर द्वारा प्रकरण की जाँच प्रधानाचार्या राजकीय बालिका हाईस्कूल, फरीदपुर कुतुब टाण्डा, को नामित कर जांच कर सत्यापन आख्या उपलब्ध करायें जाने का निर्देश प्रदान किया गया। उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रधानाचार्या राजकीय बालिका हाईस्कूल, फरीदपुर कुतुब टाण्डा द्वारा अपने पत्रांक 30/2024-25 12 सितम्बर को आख्या उपलब्ध करायी गयी, जिसमें उल्लेख किया गया है कि शिकायत कर्ता शाहिद मुनीर पुत्र मो. मुनीर द्वारा दर्ज शिकायत के कम में उक्त लाइब्रेरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 40 छात्र-छात्राए लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे थे,लाइब्रेरी बेसमेन्ट में संचालित है जिसे तुरन्त छात्रों को बाहर निकालने के बाद बन्द कराया गया और संचालक की उपस्थिति में लाक कराया गया। उक्त शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। गौरतलब है कि टांडा के नेहरूनगर मोहल्ले में ‘‘एसकेडी रीडर हब ‘‘ के नाम से लाइब्रेरी चलाया जा रहा था शाहिद मुनीर सिद्दिकी के शिकायत पर डीआईओएस के निर्देश पर जांच हुई जांच के बाद डिजिटल लाइब्रेरी को लाक कर दिया गया।