Ayodhya

रिश्वत की होड़ में कर्मचारी फिर बिजली विभाग के बाबू का वीडियो वायरल

अंबेडकरनगर। सरकार के सख्त रुख के बाद भी सरकारी विभागों में घूसखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिजली विभाग जलालपुर से जुड़ा है। जिसमे बिजली विभाग में नियुक्त एक बाबू द्वारा उपभोक्ता का बिजली बिल ठीक करने के नाम पर घूस में लिया गया रुपया वापस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
कर्बला कासिमपुर उपकेंद्र से सकरा यूसुफपुर गांव को बिजली आपूर्ति होती है। सकरा यूसुफपुर गांव के उपभोक्ता राम आसरे का इसी बिजली घर से पहले से ही कनेक्शन है। वह समय-समय पर बिजली का बिल जमा करते हैं। लेकिन हाल ही में बिजली विभाग ने उपभोक्ता के घर एक अन्य बिल नंबर से 129317 रुपए का बिजली बकाया भेज दिया। भारी भरकम बिजली बिल पाकर उपभोक्ता के पुत्रों के होश उड़ गए। उपभोक्ता के पुत्र राधेश्याम, केशव राम, व राम सिंह ने इसकी शिकायत जलालपुर बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश मौर्य से की। उन्होंने बिजली बिल ठीक कराने का आश्वासन दिया। लेकिन बिजली बिल ठीक करने के नाम पर विभाग में नियुक्त बाबू इंद्राज यादव ने उपभोक्ता के पुत्र राम सिंह से सुविधा शुल्क के नाम पर 1000 मांगे। जिस पर उन्होंने 500 तत्काल दे दिया। लेकिन फिर भी बिजली बिल ठीक नहीं किया गया। भाजपा नेता अभिषेक उपाध्याय के दबाव में बिजली विभाग के बाबू ने घूस में लिया गया रुपया उपभोक्ता को वापस कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उपभोक्ता का आरोप है कि पहले विभाग की ओर से भारी भरकम बिजली बिल भेज दिया जाता है। फिर ठीक करने के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। उपभोक्ता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कर बाबू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एसडीओ मुकेश मौर्य ने कहा कि बाबू ने पैसे किस बात के लिए फिर वापस क्यों किया पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!