Ayodhya
छेड़खानी के विरोध पर बालिका को युवक ने पीटा, मुकदमा दर्ज

टांडा,अम्बेडकरनगर। छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ युवक ने की बालिका व उसकी मां की जमकर पिटाई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पैकोलिया थाना टांडा कि रहने वाली है बीते दिनों 6 बजे की है जो नीरज चौहान पुत्र राम कमल चौहान ने मेरे साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर वह मुझे मारने लगा उसके बाद मेरी माँ निर्मला आयी उन्हें भी मारने लगा तब तक उसका भाई उमेश चौहान पुत्र राम कमल चौहान आया और गाली-गलौज किया इतने में गाव के सभी लोग इकठ्ठा हो गये और वह जान से मारने कि धमकी देकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।