Ayodhya

करेंट की चपेट में आया युवक गंभीर,चिकित्सको ने घोषित किया मृत

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। घास काटने वाले मोटर में उतरे करेंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकीय जाँच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर के मलिकपुर छितौनी मजरा निवासी संजय यादव पुत्र लालमन यादव उम्र 30 वर्ष, अपने घर के बाहर उगी घास कटाने वाला मोटर को चालू करने लगा। बारिश के कारण अर्थिंग मिलने से उसमें करेंट आ रहा था। मोटर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से युवक गिर गया। युवक को गिरता देख आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने किसी तरह उसे मोटर से दूर किया और गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उसे जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नगपुर ले गए जहां जाँच के उपरांत चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की दो छोटी बच्चियां हैं। इस घटना से पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!