सहायक मण्डल अभियंता अयोध्या कैण्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार से हो रही हैं दुर्घटनाएं

अयोध्या। सहायक मंडल अभियंता अयोध्या कैंट के यहां व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर होने लगा है। मामला कैण्ट क्षेत्र के गोसाईगंज की है जहां आए दिन हो रही दुर्घटना खुले गेट पर गाड़ियों के आवागमन से हो रही है जिसमें एक तरफ जहां गेटमैन की लापरवाही बताया जा रहा है वहीं कर्मचारियों पर लोगों के दबाव होने के आरोप सामने आ रहे है। हाल ही की घटना है जब गेट संख्या-95/सी पर जिसमें गेटमैन द्वारा सुरक्षा संरक्षा का पालन नहीं करने पर उसे कर्मचारियों को रिमूव फॉर्म सर्विस कर दिया गया।
उसी क्रम में गेट संख्या-90/सी पर गेटमैन दिलीप यादव जो कि बिना ड्यूटी किए ही अटेंडेंस कर लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस तरह के मामले में विगत एक माह पूर्व जूनियर इंजीनियर श्यामचंद प्रजापति अस्थाई रूप से उस यूनिट का चार्ज देख रहे थे उनके द्वारा भ्रष्टाचार से कर्मचारियों को घुमाया जाता रहा है। जानकारों का यह भी कहना है कि यह इकलौता मामला नहीं है इनके द्वारा पूर्व में इस तरह के कृत्ये को अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि यदि इनके काले कारनामें की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो और भी मामले उभर कर सामने आएंगे। लोगों के आरोप है कि जब ट्रैकमैन जिनकी जिम्मेदारी रेल पटरियों को दुरुस्त करने की है वह अधिकारियों के दफ्तर और बंगलां पर अपने दायित्व निभायेंगे तो घटनाएं होती रहेंगी। लोगों ने नजीर के तौर पर बताया कि प्रदीप, विद्यापति ,सरोज, वंदना वर्मा, प्रदीप,मेकूलाल मेट 49 आदि कर्मचारी हैं जिन्हे सहायक मण्डल अभियंता हटाने की दिशा में कदम नहीं उठा रहें है जिसके पीछे कहीं न कहीं सौदेबाजी का खेल निश्चित तौर पर है।