Ayodhya

रिमझिम बारिश से अन्नदाताओं को राहत,फसलों में आई हरियाली

अम्बेडकरनगर। काफी दिनों के बाद शुक्रवार को हुई बरसात से अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आई है। बताते चलें कि क्षेत्र के अन्नदाता कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे थे, और बरसात न होने से उनकी फसलें चौपट होने के कगार पर थी। लोग अपनी फसलों को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे थे और खेतों में पानी दे रहे थे। फिर भी खेत की प्यास बुझती नजर नहीं आ रही थी।

शुक्रवार को हुई बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। क्षेत्र के हजपुरा निवासी किसान त्रिपुरारी मिश्र, कैलाश नाथ मिश्र, शिव मूरत विश्वकर्मा, राम मूरत, दयाराम मिश्र, राम अचल व राजमन आदि ने बताया कि मई माह में नौतपा में पानी न बरसने व लू न चलने से प्रकृति की ओर से दुश्वारियां बढ़ गई थी। और लोगों ने पानी बरसने की उम्मीद काफी हद तक छोड़ रखी थी तथा जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करने लगे थे, लेकिन शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से एक तरफ जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे अन्नदाताओं को काफी राहत का एहसास हुआ है।

लोगों ने यह भी बताया कि बरसात न होने से लोगों ने महंगे दामों पर डीजल इंजन से खेतों में काफी पानी दिया लेकिन उस पानी का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा था। खेतों की कोर कसर को इंद्रदेव ने बरसात करके थोड़ा बहुत पूरा किया है, लेकिन अभी भी लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है। और इस बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!