Ayodhya

बालिकाओं को घरेलू हिंसा व योजनाओं को लेकर जागरूक करना हमारा उद्देश्य-गायत्री

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मानवाधिकार, विकास व लैंगिक समानता को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अकबरपुर विकास खण्ड के पँचायत भवन अलीपुर कोड़रा व सिसानी मे हुआ जहां हरखपुर कौड़हा, नसीरपुर कैथी, आलमपुर अखई, इस्माइलपुर गँज, कजरी नन्दापुर, चन्दनपुर अलीपुर कोडरा व सिसानी से 120 किशोरी बालिकाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भागीदारी किया। किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने बताया कि ग्रामीण बालिकाओं को लैंगिक समानता, विकास,मानवाधिकार,घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर जागरूक करना हमारा उद्देश्य है। दो बैच में दो स्थानों पर चार दिनों तक चले प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मनीष कुमार ने बालिकाओं को मौलिक अधिकार,नागरिक अधिकार,सार्वभौमिक अधिकार, लैगिंक समानता, घरेलू हिंसा व सरकारी योजनाओं पर महत्वपूर्ण गुर सिखाए व सरकारी विभागों से समन्वयन बनाकर सरकार व समाज के साझेदारी में विकसित व खुशहाल समाज बनाने का संकल्प दिलाया। चर्चा वार्ता खेल समूहों में अभ्यास व फिल्म शो की प्रक्रिया द्वारा बालिकाओं ने सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक शिक्षा स्वास्थ्य सम्बंधित अधिकारों कानूनों व योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। प्रशिक्षण के सत्रों का संचालन मनोज कुमार ने किया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में रानी, देपेश, निरकला, छोटेलाल व दर्शन प्रसाद ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!