Ayodhya
अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार युवक को दिखाई जेल की राह

टांडा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में कांस्टेबल रजनीकान्त वर्मा व उमाकान्त यादव के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो. शादान पुत्र मो. नसीम निवासी छज्जापुर दक्षिण कोतवाली टाण्डा को गत रात्रि झारखण्डी मंदिर के सामने गली छज्जापुर से अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया है जिससे अपराधियों में भय पैदा हो सके।