अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्यों के साथ चोरी की बोलेरो व दो बकरियों को पुलिस ने पकड़ा

अम्बेडकरनगर। जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान के तहत अन्तर्जनपदीय गैंग के दो सदस्यों के साथ चोरी की बोलेरो एवं दो बकरियों को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के मुताबिक बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर सेखीपुर कौडाही के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था की इसी दौरान बोलोरो गाड़ी में बकरी लदी आती दिखाई पड़ी। जिसे रोकने के पश्चात उसमें बैठे लोग घबरा गये और भागने लगे। मौके पर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजकरन निवासी मोमिनपुर बाजिदपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर व 19 वर्षीय सिध्दार्थ कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी हजपुरा बाजार ताजुपुर थाना सम्मनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि जनपद गाजीपुर से बोलेरी चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर गांव-गांव जाकर बकरी चोरी करते है। बोलोरो से अवैध नाजायज चापर, चोरी की हुई दो बकरीयो को पुलिस ने बरामद किया।
मौके से दो अन्य भागे अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। मौके से भागे अपराधी सिराज उर्फ पोढे पुत्र जुल्फिकार निवासी अमगलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, अब्दुल्ला पुत्र अज्ञात निवासी मोमिनपुर वाजिदपुर थाना जलालपुर है। जिसमें सिराज के ऊपर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध क्षेत्राधिकार नगर सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए दविश दी जा रही है जल्द ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। मौके पर पकड़े गये अपराधियों को जेल भेज दिया गया।