Ayodhya

लोस चुनाव के दौरान पुलिस का अभियान जारी,गैंगेस्टर अपराधी गिरफ्तार

  • लोस चुनाव के दौरान पुलिस का अभियान जारी,गैंगेस्टर अपराधी गिरफ्तार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने की प्रक्रिया को तेज करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

मंगलवार की सुबह लगभग 5ः45 बजे गश्त पर निकली जलालपुर कोतवाली की पुलिस टीम के उप निरीक्षक रामजीत यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट समेत दो मुकदमों में वांछित अंबेश कुमार पुत्र जगदंबा प्रसाद निवासी दुदही थाना कटका, मंगुराडीला चौराहे से लगभग 3 किलोमीटर उत्तर डीहभियांव नामक स्थान के पास संदिग्ध अवस्था में कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।

प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए उक्त वांछित को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामजीत यादव के साथ हेड कांस्टेबल बृजेश सरोज व कांस्टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि अंबेश कुमार द्वारा अपने साथी अंकित गौतम के नेतृत्व में गैंग बनाकर पूर्व नियोजित तरीके से अपराधिक गतिविधियाँ की जाती थी जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी के सम्मुख उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने हेतु अनुमोदन मांगा गया था। जिलाधिकारी द्वारा उक्त वांछित का गैंग चार्ट बनाते हुए अनुमोदन को स्वीकृति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालपुर में हुई चोरी के मामले में उक्त अभियुक्त पहले से वांछित रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!