Ayodhya

अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस का मुकदमा

  • अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस का मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। गश्त पर निकले मालीपुर थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को 82 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मालीपुर थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक शिवकुमार मौर्य अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के भ्रमण में निकले हुए थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रुकनपुर बाभनपट्टी खड़ंजे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है जो इसे बेचने के फिराक में है।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पहले से तत्पर पुलिस टीम ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 82.27 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान मालीपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी संगम गौतम के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में धोखाधड़ी, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!