तहसीलदार ने अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी

हिन्दमोर्चा न्यूज़, महराजगंज/फरेंदा
शनिवार दोपहर फरेंदा थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर तहसीलदार ने छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को मौके पर पकड़ा गया। पकड़ में आए ट्रैक्टर व जेसीबी को थाने लाकर सीज किया गया है। गिरधरपुर गांव स्थित खेतों में कई दिनों से जेसीबी से मिट्टी का खनन हो रहा है। दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का परिवहन हो रहा था। इस दौरान किसी ग्रामीण द्वारा शिकायत एसडीएम फरेंदा नवीन प्रसाद से की गई। शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर तहसीलदार ने छापेमारी की तो मौके पर अवैध खनन होता पाया गया। मौके पर तहसीलदार ने एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली।
—————
वन विभाग के कान तक नहीं पहुंची जेसीबी की आवाज
गिरधरपुर गांव में जिस स्थान पर अवैध मिट्टी खनन चल रहा था। उसके थोड़ी ही दूर पर वन चौकी है। दिन रात कई से जेसीबी चल रही थी वहीं वन चौकी पर मौजूद वन दारोगा/वन रक्षक के कानों तक आवाज नहीं पहुंची। ऐसे में वन रक्षक की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यही कारण रहा कि ग्रामीण को एसडीएम से शिकायत करनी पड़ी।
इस संबंध में तहसीलदार फरेंदा करण सिंह से संपर्क किया गया तो फ़ोन नहीं उठा।थाना प्रभारी निरीक्षक फरेंदा अंकित सिंह का कहना है कि मैं बाहर हूँ।मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है।