Ayodhya

Breaking News : ईट भट्ठे की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, दर्जनों मजदूर दबें राहत बचाव कार्य जारी

  • ईट भट्ठे की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, दर्जनों मजदूर दबें राहत बचाव कार्य जारी

हिन्दमोर्चा संवाददाता परतावल (महराजगंज)

ईट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर दिवाल गिरने से हुआ बड़ा हादसा
भिटोली थाना क्षेत्र के कामरियाखुर्द में आज सुबह ईट निकालते समय 18 मजदूर दिवाल गिरने से एक साथ गिर गए जिसमें एक मजदूर मलबे में दब गया और 17 मजदूर बाहर निकल गए , ये मजदूर खबरा बार हरनहा टोला जनपद कुशीनगर के है।
मौके पर भिटोली पुलिस पहुंच मलबे में दबे व्यक्ति को जेसीबी द्वारा निकलवाने का काम कर रही है। दबे हुए मजदूर में संतोष कुमार, जवाहिर ने बताया कि हम सब जब काम कर रहे थे, कि अचानक कब दीवाल गिर गया हमे पता ही नही चला।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!