पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरा नहीं हुआ करते

● पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा के राज ने एनएमएमएस परीक्षा में किया कमाल
● एनएमएमएस परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी को किया सम्मानित
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 में राज पुत्र महेंद्र ने प्रदेश में 21वाँ और जिले में 5वां रैंक प्राप्त कर किया नाम रोशन इस विद्यालय से विगत 6 वर्षों से अब तक कुल 60 विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा की जहां के होनहारों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बदौलत नित्य सफलता के सोपान को प्राप्त कर रहे हैं। क्योंकि यहां की माटी का तासीर यह है कि यहां आने वाला हर छात्र सहर्ष इसके अनुशासन लगन और परिश्रम से प्रेरित होकर अपने ख्वाबों को साकार करने के लिए लालायित हो उठता है। उसके अंदर एक जुनून -सा पैदा हो जाता है। हो न क्यों? क्योंकि यहां दोनों अध्यापक अनूप कुमार दूबे और रियाज़ अहमद ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बदौलत इसकी माटी को इतना उर्वर बना दिया है। यहां के छात्र चाहे खेल का मैदान हो, चाहे प्रतियोगिता का मैदान हो, चाहे विज्ञान प्रतियोगिता हो या सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता हर प्रतियोगिता में यहां के होनहारों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में राज पुत्र महेंद्र ने 127 अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में 21वाँ और जनपद में 05 रैंक प्राप्त किया है। इसके अतरिक्त जनपद स्तर पर अरविन्द पुत्र प्रेमचन्द ने 06वाँ, अब्दुल रहमान पुत्र हजरत अली ने 07वाँ, चंद्रकला पुत्री हरगोविंद ने 12वाँ, अमन पुत्र मुन्नीलाल ने 17वाँ, धर्मवीर पुत्र संजय ने 19वाँ, आदित्य पुत्र अच्छेलाल एवं दुर्गा पुत्र रामकिशुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से 27वाँ और राजिया खातून पुत्री इम्तेयाज अली ने 30वाँ रैंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन होनहारों ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिखाया है कि अगर आप में जीतने का जुनून है तो अभाव कभी सफलता के आड़े नहीं आ सकती है। सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत की आवश्यकता होती है।प्रधानाध्यापक अनूप कुमार दूबे और सहायक अध्यापक रियाज़ अहमद की मेहनत और बच्चों के प्रति लगाव विगत 6 वर्षों से रंग दिखा रहा है। अब तक यहां से कुल 60 छात्र/छात्राएं इस परीक्षा को पास कर एक हजार प्रतिमाह छात्रवृति प्राप्त कर रहे हैं। अभिभावकगण भी दोनों अध्यापकों की कर्मठता की बखान करते हुए नहीं थक रहें हैं।यह भी बताते चलें कि कक्षा 7 मे उत्तीर्ण एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी ही इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए कक्षा 7 में 55 फ़ीसदी अंक होना जरूरी है। हालांकि 50 फ़ीसदी अंक पाने वाले एससी/एसटी विद्यार्थी आवेदन के पात्र होते हैं। परीक्षा में सफल होने के बाद शासन द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने पर हर छात्र/छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक एक हजार प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। विद्यालय के बच्चों की सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा, विजय कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान कोदई यादव, एसएमसी अध्यक्ष दीपचंद, अमरनाथ, अनिरुद्ध कुमार, रवीश तिवारी, सुभाष पांडे , सतीश चंद्र मिश्र, आशुतोष पांडेय, अमरजीत कुमार, संजीत गौंड, जोगिंदर कुमार, विजयकांत पांडे, अभय किशोर, मनीष सिंह आदि तमाम अभिभावकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को बच्चों सहित बधाई दी और यह भी कहा कि बच्चों की यह सफलता अन्य विद्यालयों के लिए नज़ीर है।
हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम