Maharajganj

आग से जली कीमती लकड़ियों को लूट रहे तस्कर, सो रहे अफसर

● पकड़ी रेंज के जगपुर व कटहरा बीट में तीन दिनों से जल रहा जंगल, अधिकारियों को गुमराह कर रहे वनकर्मी

● हिन्दमोर्चा संवाददाता चौक बाजार (महराजगंज)

पकड़ी रेंज के कटहरा व जगपुर बीट में पिछले तीन दिनों से जंगल धू-धू कर जल रहा है। पकड़ी रेंज के जल रहे जंगल में शुक्रवार की दोपहर 12 बजें (हिन्दमोर्चा) ने जमीनी हकीकत का पड़ताल किया। पड़ताल के दौरान पकड़ी रेंज के कटहरा व जगपुर बीट के जंगलों में दर्जनों साखू के कीमती पेड़ आग से जलकर जमीदोंज पड़े थे। हालत ऐसी थी कि कुछ पेड़ों से आग की लपट अब भी उठ रही थी। ऐसा लग रहा था कि इनका कोई वारिस नहीं है। लोग आग को बुझाने के बजाय कीमती पेड़ों को काटकर बोटा बना रहे थे। कुछ लोग जंगल से बाहर ढोने में लगे हुए थे। ऐसे लग रहा था कि मानो लूट मची हो। अब प्रश्न यह है कि वन विभाग की ढ़ीली नकेल हो या फिर वन माफिया से सांठगांठ, तभी तो रखवाली के बाद भी जलकर गिरे विशाल साखू के पेड़ों को दिन दहाड़े वन तस्कर काट कर उठा ले जा रहे हैं। विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग रही। जबकि इस जंगल की देखरेख के लिए वनकर्मियों की यहां तैनाती भी है। विभाग ने इन्हें रात दिन जंगल की रखवाली करने का निर्देश भी दे रखा है। इसके बाद भी जंगल में अचानक आग लग जाना व जलकर गिरे कीमती पेड़ों की कटान दिन दहाड़े किया जाना विभाग एवं वन संपदा की सुरक्षा पर सवालिया प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। जब जिम्मेदार ही कुंभकरणीय नींद सोएंगे, तो वन तथा वन्यजीवों की सुरक्षा कैसे होगी।

क्या कहते है, क्षेत्रीय वन दरोगा

इस संबंध में क्षेत्रीय वन दारोगा प्रेमलाल यादव से पूछने पर बताया की जंगल में आग लगने की सूचना गलत है। जंगल एक दिन पहले जल रहा था, जिसे बुझा दिया गया था।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया

प्रभागीय वनाधिकारी नवीन कुमार शाक्य ने बताया कि मौक़े पर वनकर्मियों की टीम भेजी जा रही है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द मोर्चा टीम महराजगंज

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!