Ayodhya
पत्नी की तहरीर पर पति के विरुद्ध पिटाई का मुकदमा दर्ज

-
पत्नी की तहरीर पर पति के विरुद्ध पिटाई का मुकदमा दर्ज
टांडा,अम्बेडकरनगर | पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने व प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक चन्दा पत्नी सन्तोष ग्राम-खट्टेगाँव, हुसेनपुर सुधना ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि विपक्षी प्रार्थिनी के पति सन्तोष पुत्र भागीरथी ग्राम-खट्टेपुर हुसेनपुर सुधना ने मुझे आये दिन मारते-पीटते है। बीते दिनो रात को मारपीट कर घर से वाहर कर दिये जिससे प्रार्थिनी को पुरे शरीर में व गले में काफी चोटें आयी है। तथा आये दिन पति जान से मारने की धमकी देता है पीड़ित महिला की तहरीर पर पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।