Maharajganj

पुरन्दरपुर पुलिस ने पकड़ी पिकअप चालक समेत चोरी के 12 बोटा बेशकीमती साखू की लकड़ी

● फरेंदा रेंजर सवालों के घेरे में कहा मेरे रेंज की लकड़ी नही

हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/पुरन्दरपुर

पुरन्दरपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे पिकअप पर लदी 12 बोटा साखू की लकड़ी पिकअप समेत बरामद किया साथ ही पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव को गुप्त सूचना मिली कि फरेंदा रेंज जंगल की लकड़ी चोरी कर फरेंदा-मोहनापुर मार्ग पर पिकअप पर लादकर ले जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस की टीम ने तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। टीम ने थाना क्षेत्र के परसा पाण्डेय गांव के पास पिकअप को जाते देखा। चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। अपने को घिरता देख चालक पिकअप को लेकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पिकअप चालक को दबोच लिया पूछताछ में चालक ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र रामवृक्ष यादव उम्र लरीब 47 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज बताया। पुरन्दरपुर टीम ने बरामद पिकअप व चालक सहित बेशकीमती साखू के 12 बोटा लकड़ी को पुरन्दरपुर थाने लाया। इस दौरान थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, एसआई संदीप कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, पंकज शाही, अशोक यादव, कांस्टेबल दिनकर मौर्य, हरिप्रताप यादव, मौजूद रहे। इस संबंध पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन संख्या UP56T3720 से जंगल की लकड़ी चोरी कर फरेंदा रेंज जंगल से साखू के बोटे लादकर निकले है। उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए। परसा पाण्डेय मोड़ से पिकअप समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—-क्या कह रहे फरेंदा वन क्षेत्राधिकारी,

फरेंदा रेंजर अनुज कुमार ने बताया कि साखू के 12 बोटा लकड़ी मेरे रेंज के नही है। यह बेशकीमती लकड़ी कैम्पियरगंज रेंज की है। अधिक जानकारी के लिए पुरन्दरपुर पुलिस से लीजिये।

—-पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,

पुरन्दरपुर पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जंगल की लकड़ी चोरी कर फरेंदा रेंज जंगल से साखू के बोटे लादकर निकले है। जिसको थाना क्षेत्र के गाँव परसा पाण्डेय मोड़ से बरामद किया गया है।

—-क्या कह रहे पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष,

इस मामले में पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि पिकअप पर लदा 12 बोटा साखू की लकड़ी पिकअप समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है। लकड़ी कैम्पियरगंज रेंज की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!