Ayodhya
महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले मजनू को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा,मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का

-
महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले मजनू को एंटी रोमियो टीम ने पकड़ा,मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का
जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं पर अश्लील फवतीया और अश्लील गाना सुनाकर कर परेशान कर रहे एक मजनू को एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एक महिला की तहरीर पर मजनू युवक पर मुकदमा दर्ज कर उसे शांति भंग में चालान कर दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ अन्य महिलाओं पर मोहम्मद कैफ नामक युवक अश्लील गाना गाकर फवतिया कस रहा था जिससे गांव की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त हो रहा था। सूचना पर पहुंची एंटी रोमियों की उपनिरीक्षक रुचि मिश्रा और सिपाही अकांक्षा मिश्रा ने मजनू युवक को हिरासत में लेकर थाना लाई। पीड़ित महिला की तहरीर पर युवक के विरुद्ध अश्लील फवतिया कसने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे शांति भंग में चालान कर दिया गया है।