अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

● ट्रेलर में फंसी बाइक को चालक ने करीब चार किलोमीटर घसीटा फरेंदा बाईपास पर पुलिस ने धर दबोचा
हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/पुरन्दरपुर/लक्ष्मीपुर
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मनिकौरा में एक अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से लगभग 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।वहीं ट्रेलर में फंसी बाइक को ट्रेलर चालक ने करीब चार किलोमीटर घसीटे हुए भईया फरेंदा तक ले गया और फरेंदा बाईपास पर पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया।वही ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव व पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर आधुनिक चीर घर महराजगंज के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक आदर्श मौर्या पुत्र रामरक्षा उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम पचरुखी थाना फरेंदा गेंहू कटवाने के लिए सेमरा महाराज आया हुआ था। गेंहू कटने के बाद वाहन की तलाश के रानीपुर चौराहे पर आया था। वापस खेत जाते समय ग्राम मनिकौरा पेट्रोल पंप के आसपास पहुँचा ही था। कि अनियंत्रित ट्रेलर बाइक सवार युवक को कुचलते हुए लगभग 70 मीटर घसीटा युवक का शव तो ट्रेलर से निकल गया। लेकिन युवक की बाइक ट्रेलर में फंसी रह गई। जिसको ट्रेलर चालक करीब चार किलोमीटर घसीटे हुए ले गया। बाईक ट्रेलर में फंसा रहा और भैया फरेंदा गुज़रपुरवा के पास गिर गया। लेकिन पुलिस की सक्रियता से फरेंदा बाईपास पर ट्रेलर व चालक को फरेंदा पुलिस द्वारा धर दबोचा गया।
—हिन्द मोर्चा टीम