देखें वीडियो….विधवा समेत परिवार को मकान से निकाल तहसीलदार जलालपुर ने बगैर किसी आदेश के गेट में जड़ा ताला

-
देखें वीडियो,विधवा समेत परिवार को मकान से निकाल तहसीलदार जलालपुर ने बगैर किसी आदेश के गेट में जड़ा ताला
जलालपुर।अंबेडकरनगर।तहसीलदार ने विधवा व उसके परिजनों को घर से निकाल कर उसके घर में ताला जड़वा दिया। बेघर हुई विधवा जिला अधिकारी समेत अन्य सक्षम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।प्रकरण मालीपुर थाना के बगल स्थित स्वर्गीय रमाशंकर पाल के घर से संबंधित है। विदित हो कि रमाशंकर पाल की मौत बीते 5 माह पहले हो गई। जीवित रहते रमाशंकर पाल ने थाना के बगल की बैनामा शुदा जमीन का कुछ भाग जलालपुर तहसील में तैनात लेखपाल गुलनाज बानो को बेच दिया।
गुलनाज बानो अपनी जमीन में घर बनवा लिया किंतु वे यहां रहती नहीं है।अब गुलनाज बानो अपने द्वारा लिए गए बैनामा के बजाय पूरे घर को अपना बता रही है।वर्तमान समय में इस भवन की कीमत करोड़ों रुपए है।गुलनाज बानो के कहने पर शनिवार को विवादित घर पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार ने विधवा राधिका देवी का कागजात बगैर देखे परिजनों को बाहर निकाल दिया और मुख्य दरवाजे पर ताला बंद कर चले गए। अब विधवा अपने परिवार के साथ बेघर हो गई है। विधवा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।