अनियंत्रित बाईक से गिरकर चालक की मौत साथ में बैठा युवक हुआ रेफर

हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/रतनपुर
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल टोला कल्याणपुर निवासी अवधेश साहनी अपने दोस्त बिरेन्द्र भारती के साथ बाईक से बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 8 बजे किसी काम से जमुहानी चौराहे पर गया था।घर वापस लौटते समय सुर्यपुरा मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बाईक चालक अवधेश साहनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाईक पर सवार विरेन्द्र भारती गम्भीर रूप से घायल हो गया। दोनों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां पर डाॅक्टर ने एक की मौत घोषित कर दिया व एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शीशमहल उर्फ शीशमहल टोला कल्याणपुर निवासी अवधेश साहनी उर्फ मुन्ना उम्र 20 पुत्र शिवमूरत अपने दोस्त विरेन्द्र भारती उम्र 35 पुत्र बुझारत निवासी शीशमहल टोला कल्याणपुर के साथ किसी काम से जमुहानी चौराहे पर गया था। जमुहानी चौराहे से घर लौटते समय सुर्यपुरा गांव के मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाईक चालक अवधेश साहनी उर्फ मुन्ना की मौके पर मौत हो गई तथा बाईक सवार विरेन्द्र भारती गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।आस पास के लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी रतनपुर भेजा गया जहां चिकित्सकों ने बाईक चालक अवधेश साहनी उर्फ मुन्ना को मृत्यु घोषित कर तथा बाईक सवार विरेन्द्र भारती की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। विरेन्द्र भारती के परिजनों ने नौतनवां के एक निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया है जहां पर इलाज चल रहा है।
मृतक अवधेश साहनी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बचपन में ही पिता शिवमूरत का देहांत हो गया था। मृतक अवधेश की अभी शादी भी नही हुई थी। माता माया देवी व दादी इमिरती का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक अवधेश की चिता को बाबा रामचरन ने मुखाग्नि दी है। युवक की मौत से लोगों की आंखें नम हो गई।