Ayodhya

चरवाहे की हत्या मामले में आरोपी विपिन कुमार गिरफ्तार

  • चरवाहे की हत्या मामले में आरोपी विपिन कुमार गिरफ्तार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दो सप्ताह पूर्व खेत में जानवर चरा रहे व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की गई। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कटका थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर और कांस्टेबल आनंद यादव व गौरव भारती द्वारा हत्यारोपित विपिन को गिरफ्तार किया गया।

हत्यारोपी विपिन कुमार को नेवरी के पास से गुजरने वाले ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया जब वह कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया किंतु पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे काबू करते हुए हिरासत में ले लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध बड़ा शिकारी चाकू बरामद किया गया जिसको रखने का अधिकार पत्र उसके पास नहीं था। पूछताछ के दौरान अपने नाम और पते की पुष्टि की। पिछले दो सप्ताह पूर्व मासोढा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह खेतों में जानवर चरा रहे थे। इसी दौरान आरोपी विपिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सेमरा थाना कटका ने अपने अन्य साथियों के साथ सुरेंद्र कुमार पर हमला कर दिया था।

सर पर लाठी का वार होने से सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई थी। मृतक सुरेंद्र की पत्नी द्वारा घटना की एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी। इस घटना में शामिल अन्य युवक को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!