एक जुट होकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताएं कार्यकर्ता- मो. एबाद अन्सारी

-
एक जुट होकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताएं कार्यकर्ता- मो. एबाद अन्सारी
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी टाण्डा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को समय 10 बजे से टांडा ब्लाक के बगल विश्वकर्मा के घेरा में सम्पन्न कार्यक्रम का संचालन टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने किया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आये मुलायम यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद व सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महा सचिव एवं लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा,राष्ट्रीय सचिव टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा ,पूर्व सांसद आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ,राष्ट्रीय महासचिव विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर ,जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव, रहे। मुख्य वक्त की कड़ी में मो. एबाद अन्सारी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि जो लोकसभा के प्रत्याशी है लालजी वर्मा हमेशा से लोगो के लिए काम किया आप लोग एक जुट होकर अपने बच्चों के मुस्तकबिल को देखते हुए लालजी वर्मा को भारी से भारी मतों से जिताए और इंडिया गठबंधन को मजबूत करे ताकि पार्टी को बल मिले। वक्ता की कड़ी में अपनी बात को रखते हुए सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने कहा कि टाण्डा के लोगो ने अपराधी को खुलकर सबक सिखाने का काम किया है, वर्मा ने जनपद की आम अवाम को सुरक्षा व सम्मान देने का आस्वासन दिया। इस दौरान मुलायम सिंह युथ के जिलाध्यक्ष ,अंकित वर्मा ,छात्र सभा अध्यक्ष ,निखिल जायसवाल,लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव,युजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल देव राजभर ,युवजन सभा के लगातार तीन बार के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष मो. सईम ,तेज तर्रार शानदार टाण्डा विधानसभा सभा के जोन प्रभारी ध्जिला सचिव अब्दुल माबूद एडवोकेट,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सैयद मो. सैफ ,हाफिज बदरुजदोजा,कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. असद उर्फ जीशान एडवोकेट ,मेराजुद्दीन किछौंछवी,अंकित यादव पूर्व जिला महासचिव लोहिया वाहिनी,निखलेश कुमार, पप्पी यादव प्रधान प्रतिनिधि,नगर अध्यक्ष सै. कसीम अशरफ,जिला महासचिव मुजीब सोनू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।